03 January 2021 06:40 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सेन श्री सिमरथा बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। ओसियां के मेला मैदान में चल रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीकानेर वर्सेज जोधपुर के मध्य खेला गया। बीकानेर की टीम ने ये मुकाबला 33 रन से जीतकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 21000 रुपये नगद व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 11000 रुपये नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज व मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 1100 रुपये नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई। फाइनल का मैन ऑफ द मैच विशाल रहा, वहीं मैं ऑफ द सीरीज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नीरज मारू तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अमित मारू को मिला। अयोजक टीम के सदस्य गोपाल भाटी अध्यापक ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बीकानेर ने 16 ओवर में 140 रन बनाए जबकि जोधपुर की पूरी टीम 107 रन पर ऑलआउट हो गई। इस समापन समारोह में स्वामी अचलानंद गिरी व भोले बाबा का सानिध्य प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि महेश परिहार पार्षद जोधपुर सहित धीरज चौहान पार्षद जोधपुर, ओम तिवारी, पोखर, सुखराम, प्रताप, मुन्नालाल, हीरालाल, आसकरण, मघाराम, बाबूलाल, सुमेरचंद, भंवर लाल, दिलीप कुमार, दाऊलाल, शिव चंद, कालू राम, ओम, बचनाराज, भरत चौहान, इंदरचंद, चेतन, जबरू, किसन, गोपाल, नेनाराम, कालूजी, कैलाश, मांगीलाल, तेजाराम, जीतू, प्रेम, सुरेश, अशोक, सुशील व समाज के सैकडों जन व खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मंच संचालन सुमेर मौरिया व गोपाल भाटी ने किया। वहीं कमेंट्री उमाशंकर दिल्ली व गोपाल टापू ने की। एम्पायर की भूमिका हरेन्द्र सिंह जोधा व नरेंद्र सिंह भाटी ने निभाई। प्रताप दैया ने सेन समाज ओसियां की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
04 November 2020 06:56 PM