06 July 2021 11:49 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कहते हैं पुलिस बड़ी कठोर होती है, लेकिन यह आधी हकीकत है। पुलिस उस नारियल की तरह है जो बाहर से कठोर होता है मगर अंदर से नर्म। कोतवाली पुलिस ने थाने के सफाईकर्मी के प्रति अपनत्व का ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। अरुण कुमार संविदाकर्मी है जो कोतवाली थाने की सफाई का कार्य देखता है। अरुण कुमार की शादी होने जा रही है। इस अवसर पर थानाधिकारी नवनीत सिंह व एच एम कालूराम पंवार ने पहल करते हुए राशि इकट्ठा करनी शुरू की है। देखते ही देखते थाने के समस्त स्टाफ ने अर्थ सहयोग प्रदान किया। कोतवाली थानाकर्मियों व सीओ ऑफिस स्टाफ के सहयोग से कुल 36800 रूपए इकट्ठे हुए। आज एएसआई भानीराम की अगवानी में पुलिसकर्मियों ने अरुण के घर जाकर बान स्वरूप यह राशि भेंट की। अरुण का परिवार यह देखकर काफी खुश हुआ।
पुलिस की संवेदनशील छवि को प्रस्तुत करने में थानाधिकारी नवनीत सिंह सहित एएसआई भानीराम, एएसआई निरंजन सिंह, एएसआई बीरबल सिंह, एच एम कालूराम पंवार, संपत्तसिंह, पृथ्वीराज, हनुमानराम, शंकरलाल, शिवराज, श्रवणराम, सोनू, देवीलाल, शब्दल, राजू देवी, अंजू, अनिता, रेणू, सुरेश कुमार, कपिल, राकेश, कुलदीप, गणेश आदि समस्त थाने का सहयोग रहा।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
23 July 2020 08:00 PM