06 July 2025 10:33 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एक ही रात में नागौर से बीकानेर तक के पांच पेट्रोल पंपों पर डाका डालने वाले गैंग के शेष बचे दो बदमाशों को भी जसरासर पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान कायमखानियों की ढ़ाणियां, अमरपुरा, सदर थाना क्षेत्र, नागौर निवासी 26 वर्षीय अमीन पुत्र भंवरू खां व चांडासर, गजनेर थाना क्षेत्र, बीकानेर निवासी 21 वर्षीय सनी नायक पुत्र रामलाल के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने प्रेम मेघवाल, मनीष भाखर व अर्जुन कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया था।
ये था घटनाक्रम: 12 अप्रेल 2025 की रात बिना नंबरी स्विफ्ट कार में आए एक गैंग ने नोखा, जसरासर, मैनसर, गठलियासर, लालगढ़ स्थित पेट्रोल पंपों पर डाका डाला था। बदमाशों ने सेल्समैन को डरा-धमकाकर पैसे लूटे, मारपीट भी की। थानाधिकारी संदीप पूनिया के अनुसार जसरासर थाना इलाके के दो पेट्रोल पंपों से 28 हजार व 96 हजार लूटे थे। इसके अतिरिक्त नोखा थाना क्षेत्र के एक, चुरू के सांडवा थाना क्षेत्र के 2 तथा नागौर के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप से भी लूट की गई थी।
-पांच में चार हार्डकोर अपराधी, एक एक पर 20 से अधिक मुकदमें: संदीप पूनिया के अनुसार इनमें से केवल मनीष भाखर पर चार मुकदमें दर्ज हैं, वहीं अन्य चारों में सभी के खिलाफ 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी आलादर्जे के बदमाश हैं। इनके खिलाफ लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी एटीएम फ्रॉड सहित विभिन्न अपराधों में मुकदमें दर्ज हैं।
-घोषित था दस-दस हजार का ईनाम, कई थानों की पुलिस कर रही थी तलाश: पुलिस के अनुसार आरोपियों को नोखा पुलिस लूट के मामले में, मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस नकबजनी व पाली पुलिस फ्रॉड के मामले में तलाश कर रही थी। चुरू पुलिस भी इनकी तलाश कर रही है। आरोपी इन थानों के वांछित हैं। इसके अतिरिक्त कई मामलों में गिरफ्तारी वारंट निकले हुए हैं।
संभावना है कि अगले एक डेढ़ साल तक इन बदमाशों को अलग अलग थानों के मामलों में न्यायिक अभिरक्षा के तहत ही अंदर रहना पड़ेगा। पूर्व में पकड़े गए तीनों आरोपियों को हाल ही में नोखा पुलिस ने जेल भिजवाया है। सनी और अमीन से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पुलिस इन्हें न्यायालय में पेश करेगी।
-बड़े शामिल हैं ये बदमाश: पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद शातिर किस्म के हैं। फरार आरोपी अपने मोबाइल में सिम का प्रयोग नहीं कर रहे थे। आरोपी वाई फाई नेटवर्क का प्रयोग करके एक दूसरे से संपर्क में रहते। आरोपियों को ट्रेस कर पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
उल्लेखनीय है कि तीन माह से फरार इन आरोपियों पर एसपी ने दस दस हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशों पर एएसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू व सीओ नोखा हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में जसरासर थानाधिकारी संदीप पूनिया मय टीम ने आरोपियों को धर दबोचा। टीम में हैड कांस्टेबल सुनील कुमार 41, कांस्टेबल शिवप्रकाश 720, कैलाश 588, सुमित 1382, बलवान 939, एएसआई दीपक यादव साईबर सैल व एएसआई दिलीप सिंह साईबर सैल शामिल थे। आरोपियों के ठिकानों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने में कांस्टेबल सुमित 1382 की विशेष भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
03 March 2021 11:54 AM