04 September 2022 06:19 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पिछले कुछ दिनों से गंगाशहर में चोरों की चांदी हो रखी है। करीब 7 दिनों में 6 चोरी की वारदातें सामने आ चुकी है। बीती रात मुख्य बाजार निवासी राजेश बोथरा की मंहगी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। राजेश बोथरा ने बताया कि उनकी आरजे 07 जेएस 3415 नंबर की केटीएम ड्यूक 200 बाइक घर के आगे खड़ी थी। बाइक का रंग ऑरेंज-ब्लैक है। रात 9 बजकर 53 मिनट पर एक बाइक पर दो युवक आए, एक युवक उतरा और बाइक स्टार्ट कर भगा ले गया। इन दो युवकों के अलावा भी दो संदिग्ध युवक दिखे थे।
बाइक मालिक ने आज सुबह गंगाशहर थानाधिकारी को वारदात की जानकारी देते हुए लिखित परिवाद भी दे दिया। अभी तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हम चोरी की वारदात का वीडियो भी साझा कर रहे हैं।
बता दें कि गौतम चौक क्षेत्र में 29 अगस्त की रात चार अलग अलग घरों में चोरियां हुई थी। इसके बाद चोपड़ा बाड़ी से एक बाइक चोरी होने की भी ख़बर आई। चोरों के बढ़ते आतंक से गंगाशहर वासी परेशान हैं। चोर खुल्लमखुल्ला वारदातें कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बाइक चोरी के अधिकतर मामलों में तो पुलिस पूरे प्रयास ही नहीं करती। पिछले दिनों बाइक चोरी की और भी कई वारदातें हुई थी। बाइक चोरी को छोटा मामला समझ कर पुलिस उसे हल्के में ले लेती है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
07 August 2020 01:08 PM