26 July 2021 12:42 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के चर्चित गोपाल व्यास हत्याकांड का नौवां आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। धरणीधर मंदिर चौराहा, स्वामी मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू गिरी पुत्र कालू स्वामी को देर रात पुलिस ने दबोच लिया। नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि आरोपी जीतू को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। बता दें कि 2020 में गोपाल व्यास की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अब तक नौ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं अंतिम आरोपी की तलाश जारी है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 323, 341, 147 व 148 आईपीसी में मुकदमा दर्ज हुआ था। अनुसंधान में 149 आईपीसी भी जोड़ी गई। जीतू को 299 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM