19 June 2020 09:19 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ज़मीन-जायदाद के लिए अपनी सगी मां को मारपीट कर घर से बाहर निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेरूणा थाना क्षेत्र के दुलचासर की रहने वाली 62 वर्षीय सुषमा देवी जाट ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा देवाराम ,देवाराम की पत्नी चंपा देवी व छोटे बेटे श्रवण की पत्नी सुमन उसे प्रताड़ित करते हैं। पीड़िता के अनुसार उसके पास उसके घर के अलावा उसके नाम से 25 बीघा का एक खेत है। वहीं एक अन्य खेत 18 बीघा का है जो उसके सहित चार बेटियों व बेटों के नाम से है। लेकिन आरोपी चाहते हैं कि यह जमीनें उसकी मां बेटियों के नाम हटाकर सिर्फ उनके नाम कर दे। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की है कि आरोपी बेटा व बहु व उसका दोहिता रामरतन आदि उसे परेशान करते हैं। पीड़िता ने बताया है कि उसे घर से निकाला गया तो वह खेत रहने चली गई थी, लेकिन वहां से भी उसे मार-पीट कर बाहर निकाल दिया गया। इस वजह से करीब एक माह से वह देरासर अपने भाई छगन लाल के पास रह रही है। पीड़िता के पति की सात साल पहले मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि पीड़िता की बेटी ने भी अपने पुत्र पर दो दिन पूर्व सेरूणा थाने में मुकदमा करवाया था। जिसमें भी यही लोग आरोपी हैं। दोनों पीड़िताएं मां-बेटी है। तथा आरोपी मामा-भानजा है। एडवोकेट अनिल सोनी ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को सजा दिलवाई जाएगी। अपनी मां को इस तरह मारना-पीटना गैरकानूनी होने के साथ साथ असामाजिक कृत्य भी है। सेरूणा थानाधिकारी अजय कुमार ने इस परिवाद पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला धारा 323, 341, 382 व 34 आईपीसी में दर्ज किया गया है
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
17 March 2022 08:41 PM