20 April 2021 05:24 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मंगलवार बीकानेर के लिए बेहद अमंगलकारी साबित हुआ है। कोरोना की दूसरी रिपोर्ट ने 2021 के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। अभी आई रिपोर्ट्स में 382 पॉजिटिव आए हैं। वहीं सुबह की रिपोर्ट में 464 पॉजिटिव थे। ऐसे में आज के कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 846 पर पहुंच गया। ये आंकड़ा 2585 सैंपल्स की जांच से निकला है। प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो 32.72 प्रतिशत लोग पॉजिटिव आए हैं। वहीं इससे पहले रविवार को 537 पॉजिटिव का रिकॉर्ड बना था। यह रिकॉर्ड 1999 सैंपल्स की जांच में बना, जिसका प्रतिशत 26.86 प्रतिशत ही था।
ऐसे में बीकानेर में कोरोना भयावह हालात में है। बावजूद इसके आमजन लापरवाही नहीं छोड़ रहा है। अब भी बहुत देर नहीं हुई है, अगर हर एक नागरिक संभल जाए तो कोरोना पर विजय प्राप्त हो सकती है।
RELATED ARTICLES
03 September 2020 09:57 PM