24 December 2022 10:28 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ख़बरमंडी न्यूज़ द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े सिंगिंग कॉन्टेस्ट वॉइस ऑफ थार के ऑडिशन का परिणाम सामने आ चुका है। राजस्थान से जुड़े 90 कलाकार क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए चयनित हुए हैं। बता दें कि वॉइस ऑफ थार में चयनित ये कलाकार एक से बढ़कर एक हैं। अब आगामी माह में ये सभी कलाकार क्वार्टर फाइनल में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके बाद इनमें से चयनित 20 प्रतिभागी सेमी फाइनल में अपना हुनर दिखाएंगे। क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल राउंड बीकानेर के गंगाशहर स्थित हंसा गेस्ट में 7 व 8 जनवरी को आयोजित होंगे। वहीं ग्रांड फिनाले एक बड़े समारोह के रूप में आयोजित होगा, जिसके विषय में भी शीघ्र ही घोषणा की जाएगी।
बता दें कि वॉइस ऑफ थार में अधिकतम टॉप-100 चयनित किए जाने थे। करीब 53 प्रतिभागी नियमों का पालन ना करने की वजह से प्रतियोगिता से बाहर कर दिए गए। वहीं शेष प्रतिभागियों में से टॉप 90 का चयन क्वार्टर फाइनल के लिए किया गया है। 7 जनवरी को होने वाले इस क्वार्टर फाइनल में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी दी जा सकती है। इसके लिए विशेष श्रेणी के गायक गायिकाओं को ही मौका दिया जाएगा। इस विशेष में हैंडिकैप्ड, थर्ड जेंडर, अनाथ व विधवा महिलाओं को स्थान दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वॉइस ऑफ थार को बीकानेर व राजस्थान सहित देश की विभिन्न हस्तियों ने समर्थन दिया है। बीकानेर संभाग के कमिश्नर आईएएस नीरज के पवन इस कॉन्टेस्ट के ब्रांड एंबेसडर हैं। देखें टॉप-90 सुरीले कलाकारों की सूची---
रीना कुमारी भिलाई, राजुल कटारिया बैंगलोर, प्रशांत सोनी, प्रीति असवाल नोहर, महबूब खान, सुनीता बिरकाली हनुमानगढ़, पूजा चोरड़िया कटक, विकास कुमार जयपुर, मुकेश दुलगच झुंझुनूं, बिठिलेश व्यास जोधपुर, सुंदर मालिया, दीपक भार्गव चुरू, पीयूष सुराणा राजगढ़, सवाई सुथार जैसलमेर, संदीप बावरा गोलूवाला, पूनम मीर, सत्यवीर सिंह राठौड़, भूमिका डागा दिल्ली, अनुशिखा पुरोहित, दीपक सोलंकी, पुनीत बोथरा, सिकंदर पल्लू, प्रदीप सेन, मनोज डांडूसर, ज्योति चारण नागौर, राजेंद्र सिंह, नियाज़ हसन, आकांक्षा पुरोहित, कोमल बारेठ, लिखमाराम सेन सरदारशहर, माही विश्नोई, जयवीर सिंह, सुरभि शर्मा, वैभव पारीक, भव्य मेहता, जुल्फीकार घड़साना, जितेश जोशी झुंझुनूं, सवाई राणा सिंथल, गफ्फार मोहम्मद अजमेर, अनीता मोहता, आयुशी जाडोन, सारीका राठी, पूर्णिमा महनोत, सुनीता बांठिया अहमदाबाद, गीता सोनावत, लक्की कुमार, अनीता डांगी किशनगढ़, एडवोकेट अमजद खान, विकास गौड़ जोधपुर, मोईन खान कलकत्ता, मास्टर नानू, विजय लक्ष्मी स्वामी, ममता जैन जयपुर, खुशी पंचारिया, प्रियंका शर्मा श्रीडूंगरगढ़, लता मलघट, सारिका पुरोहित, एलिना भारती, ओमप्रकाश नायक बीकानेर, धीरज मुरलीधर फतेहाबाद, चंद्रकांत भाटी, जसोल उपाध्याय, वीएम सम्मा, निशा भूरा, योगेश पुरोहित, लक्ष्मी उपाध्याय, दीक्षा भार्गव, निशा सोनी, सुरभि शर्मा, लोपामुद्रा आचार्य, शुभ्रा पारीक, लब्धि बोथरा, रौनक नाहटा, अनुष्का शर्मा, तनिष्का सेठिया, वैष्णवी श्रीमाली, मोहित मंडन, नीव भूरा, अक्षिता सोलंकी, गिरीराज अग्रवाल, नव्या मेहता, उदित पुगलिया, दीपक चारण, सारा जैन, आर्या हर्ष, निकिता कस्वां, मुदित प्रजापत, योगिता सिंह राठौड़, सुनील खटोड़।
चयनित सभी कलाकारों को ख़बरमंडी न्यूज़ की तरफ से बधाई। सभी कलाकारों को आगामी 24 घंटों के अंदर 7014330731(रोशन बाफना) के वाट्सएप नंबर पर अपना पूरा नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, पूरा पता, मोबाइल नंबर, इंस्टाग्राम आईडी आदि की जानकारी भेजनी होगी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
10 November 2020 03:09 PM