14 July 2024 05:19 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर के पाबू चौक में तीन युवकों द्वारा एक घर पर हमला करने की ख़बर है। पुलिस के अनुसार पाबू चौक निवासी पवन सोनी के यहां आज दोपहर में तीन युवकों ने हमला किया। पहले दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल से दरवाजा जलाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। नाकामी के बाद एक अन्य साथी के साथ कुल्हाड़ी व डंडे से हमला किया। दरवाजे व खिड़कियों पर वार किए। दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए तीन में से एक युवक का चेहरा खुला था।
थानाधिकारी समरवीर सिंह के अनुसार परिवादी ने पुलिस को बताया है कि युवकों ने सुबह घर के बाहर गाली गलौज की। धमकी भी दी। बाद में वह परिवार सहित शादी में चला गया। पीछे से आरोपियों ने ये वारदात की। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। पवन ज्वैलर्स बताया जा रहा है। वास्तव में मामला क्या है, यह बाद में ही स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस टीमें आरोपियों को ट्रेस कर पकड़ने का प्रयास कर रही है। दावा किया जा रहा है कि शाम ढलने से पहले पहले आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM