20 January 2026 09:23 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में एक बार फिर झपटमारों ने आतंक मचा दिया है। पिछले 24 घंटों में छीना-झपटी की तीन वारदातें सामने आ चुकी है। इसके अतिरिक्त भी कई वारदातें पिछले कुछ दिनों में हुई है। वहीं छुपी हुई वारदातें सामने आनी बाकी है।
सोमवार शाम गांधी चौक से बोथरा चौक के बीच पैदल चल रहे युवक का मोबाइल छीनकर अज्ञात बदमाश फरार हो गया।
वहीं बुधवार शाम पहली वारदात गांधी चौक से बाजार के बीच में मुकेश बिहारी के साथ हुई। मुकेश दिहाड़ी करके लौट रहा था तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाश मोबाइल झपट कर फरार हो गये। इसी दौरान सुजानदेसर के बाबा रामदेवजी मंदिर दर्शन करने जा रहे जीतू जी कुंआ के पास रहने वाले रूपचन्द कुम्हार के साथ भी छीना-झपटी की वारदात हो गई। रूपचंद के पास 32 हजार रूपए का वीवो वी-30 मोबाइल था। यहां भी आरोपियों की संख्या दो थी।
इसके अतिरिक्त 10 जनवरी को दिनदहाड़े दोपहर तीन बजे कुम्हारों की मोड़ पर भी ऐसी ही वारदात हुई। यहां मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने श्रवण कुमार के साथ छीना-झपटी की वारदात की।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में गंगाशहर क्षेत्र में बड़ी संख्या में वारदातें हो चुकी है। बढ़ते अपराधों को लेकर जनता में आक्रोश है। हमने तीन पीड़ितों सहित जागरुक युवा सोनू त्रिपाठी व महादेव शर्मा से भी बात की। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
27 January 2026 05:59 PM
01 August 2020 08:58 PM
