15 May 2020 08:53 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना महामारी के बीच दिमाग के सारे तंतु हिला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ब्रेड के अंदर जगह जगह जर्दे के पाउच मिले हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी शेखर पड़िहार ने एशियन स्लाइस नाम की ब्रेड खरीदी थी। घर जाकर पैकेट खोल के जैसे एक ब्रेड हाथ में ली तो उसमें जर्दे के पैकेट मिले हुए दिखे। यह देखकर शेखर के होश उड़ गए। गनीमत रही कि यह ब्रेड किसी बच्चे के हाथ नहीं लगी, वरना जर्दा और उसका पाउच ब्रेड के साथ उस बच्चे के पेट में होता। सवाल यह उठता है कि खाने पीने की वस्तुओं में इतनी बड़ी लापरवाही कोई भी उत्पादक कैसे कर सकता है। ख़बरमंडी न्यूज़ को वाया एडवोकेट अनिल सोनी जब जानकारी मिली तो तुरंत वीडियो बनवाया गया। इस ब्रेड के पैकेट पर उत्पादक का नाम दुर्गा ब्रेड फैक्ट्री लिखा है तथा पता राणी बाज़ार लिखा हुआ है। वहीं शेखर ने यह ब्रेड व्यास कॉलोनी स्थित एक नये सरस के डेयरी बूथ से खरीदी थी। शेखर के अनुसार उसके पड़ोसी ने भी इसी कंपनी की ब्रेड खरीदी थी, जिसमें जर्दे के पाउच थे, लेकिन उसने ब्रेड फेंक दी थी। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले कैडबरी की चॉकलेट में कीड़े निकले थे, जिसके बाद सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने कैडबरी डीलर के गोदाम पर छापा मारा तो लाखों का एक्सपायरी माल मिला जिसे जब्त किया गया। वहीं तीन दिन पहले पांच नंबर रोड़ रानी बाज़ार स्थित पारले के गौदाम में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी माल मिला, जिसके बाद गोदाम सीज किया गया।देखें वीडियो
.jpeg)

" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
03 November 2023 06:03 PM
