22 May 2022 04:53 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (रोशन बाफना की रिपोर्ट) नशे के खिलाफ ख़बरमंडी न्यूज़ के अभियान से शहर में खुल्लमखुल्ला तस्करी करने वालों के हौसले अब पस्त होने लगे हैं। हालात यह है कि नशे के सौदागर बिलों में छिपकर मादक पदार्थ बेचने को मजबूर हैं। लेकिन तस्करी अब भी जारी है। लगातार ख़बरें लगने से पुलिस भी कुछ हरकत में आई थी, वहीं कई ठिकाने भी कुछ दिनों के लिए बंद हुए। मगर पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई अमल में ना लाए जाने की वजह से ये ठिकाने पुनः शुरू हो चुके हैं।
तहकीकात में सामने आया है कि मोहता चौक, नत्थूसर गेट और जस्सूसर गेट पर सरेआम खतरनाक नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। मोहता चौक स्थित एक चाय की दुकान तस्करों का बड़ा अड्डा है। रात दस बजे बाद तो यहां हालात और भी विकट हो जाते हैं। आसपास के शरीफ लोग भी परेशान हैं। सूत्रों का कहना है कि बाहरी तस्कर इस चाय की दुकान पर आकर गांजा, स्मैक, नशे की गोलियां आदि की सप्लाई करते हैं।
इसी तरह नत्थूसर गेट स्थित दो चाय की दुकानें नशे के सौदागरों का बड़ा ठिकाना है। कहीं एक तरफ घड़िया लिखा जाता है और दूसरी तरफ चाय की दुकान के अंडर तस्करों को पनाह मिलती है। हालात यह कि सरकारी इमारत की परछाई भी एक चाय की दुकान पर तस्करों की अवैध एक्टिविटी को रोक नहीं पा रही। सूत्रों के मुताबिक यहां आने वाले अधिकतर नशे के सौदागर भाटों के बास के हैं। तो परकोटे के भीतरी इलाके के कुछ एक युवक भी मादक पदार्थों के सप्लायर बन चुके हैं।
जस्सूसर गेट के सामने स्थित एक चाय की दुकान गांजे वाली सिगरेट व डोडा पोस्त का पुराना अड्डा है। नयाशहर थाने व चौकी से कुछ ही दूर स्थित इस ठिकाने के बारे में कच्चे बच्चे को जानकारी है। वहीं पान की दुकान भी किसी से छिपी नहीं है। सूत्रों का कहना है कि नत्थूसर गेट की तरह जस्सूसर गेट पर भी स्मैक, गांजा व एमडीएमए मिलना बेहद आसान है।
-उदासीन पुलिस व तस्करों की चतुराई से पनप रहा अवैध धंधा:- नशे का यह काला बाजार दिन-ब-दिन अपने पैर पसार रहा है। हर माह कुछ नये तस्कर पैदा हो जाते हैं तो कई नये युवकों को नशे की आदत लग जाती है। इन सबके पीछे पुलिस का उदासीन रवैया है। अगर पुलिस चाहे तो तस्करों की हवा टाइट कर दे मगर सच तो यह है कि पुलिस इस बड़ी समस्या और बड़े अपराध पर टारगेट से ज्यादा ध्यान ही नहीं देती। दूसरी ओर तस्कर भी बड़े चतुर हैं। नशा करने वाले युवकों के अनुसार तस्करों से उनका टेलीफोनिक संपर्क रहता है। फोन पर ही सौदा तय होता है फिर एक निश्चित ठिकाने पर सप्लाई हो जाती है। नत्थूसर गेट व मोहता चौक पर खड़े ये तस्कर भी ऐसा ही करते हैं। ये अपनी जेब में एक निश्चित मात्रा तक ही मादक पदार्थ रखते हैं ताकि पकड़े जाएं तो बड़ा केस नहीं बनें।
अगर आप भी नशे की जड़ों को काटकर समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं तो स्मैक, गांजा, एमडीएमए, नशीली गोलियों व कोडीन सिरप के सप्लायरों के वीडियो बनाकर हमें भेजें। आपके आस पास कहीं तस्करी होती है तो हमें ठिकानों की जानकारी इस नंबर(7014330731) पर दें।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
15 August 2021 01:51 AM