20 August 2022 06:59 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नहाती हुई युवती का अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेलिंग की हदें पार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़िता ने गंगाशहर थाने में बंगला नगर निवासी नंदलाल सोनी पुत्र लक्ष्मीनारायण सोनी के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है।
आरोप है कि नंदलाल सोनी 4-5 माह पूर्व पीड़िता के घर आया था। उस समय वह आंगन में नहा रही थी। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो ले लिए। बाद में इन फोटो के दम पर उसका शोषण करने लगा। बात यहीं नहीं रुकी, आरोपी ने उसे विवाह के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया। बर्थ डे के दिन घर से बाहर आने के लिए मजबूर किया। जबरदस्ती मिठाई खिलाई। मिठाई खाने पर पीड़िता बेहोश हो गई। आरोपी बेसुध युवती को दूसरे शहरों में ले गया। वह लगातार उसे नशे में रखता। आरोप है कि नंदलाल बेहद शातिर किस्म का युवक है। उसने गैर कानूनी तरीके से शादी के कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए।
परिवाद के अनुसार बाद में आरोपी नंदलाल पीड़िता को लेकर जयपुर आ गया, जहां पुलिस ने युवती की मदद की। इसके बाद युवती अपनी मर्जी से परिजनों के पास चली गई। इस पर नंदलाल सोनी युवती के एडिटेड फोटो व विवाह के दस्तावेज वायरल कर युवती को बदनाम करने लगा।
पुलिस ने आरोपी नंदलाल सोनी के खिलाफ धारा 366 व 376(2)(एन) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
RELATED ARTICLES
16 December 2020 08:19 PM