10 July 2020 01:12 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 में सैरूणा थानाधिकारी अजय अरोड़ा का चयन हो गया है। अरोड़ा श्रीगंगानगर की जैतसर मंडी के हैं। वे सैरूणा से पहले कोलायत व नयाशहर थाने में भी पोस्टेड रह चुके हैं। वहीं 2008 में हॉस्टल अधीक्षक, 2012 में सैकेंड ग्रेड टीचर, 2013 में लेक्चरर व 2015 में सब इंस्पेक्टर बनें। बता दें कि आरएएस मुख्य परीक्षा में करीब दो हजार अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित हुए हैं, जिनमें से करीब 1100 को नौकरी मिलेगी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
26 September 2023 07:52 AM