24 January 2026 09:16 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हुक्काबार का कॉन्सेप्ट धर्मनगरी बीकानेर का मिजाज बिगाड़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में चंद पैसे कमाने के लालच में कुछ रेस्टोरेंट्स, हुक्काबार आदि द्वारा बीकानेर में इस कदर माहौल खराब कर दिया गया है कि अब यहां नाबालिग बच्चे व युवतियां भी हुक्का, शराब व सिगरेट पीने लगी हैं। इतना ही नहीं मेडिकल नशा भी इनसे अछूता नहीं रहा है।
खतूरिया कॉलोनी स्थित केएमआर रेस्टोरेंट पर भी यही आरोप लगे हैं। बीडीए को हुई शिकायत के बाद शुक्रवार को केएमआर ग्रुप के केएमआर स्पेड को सील एंड सीज कर दिया गया है। हालांकि सीज का आधार आवासीय परिसर में व्यापारिक गतिविधियां संचालित करना बताया।
ये थी शिकायत: खतूरिया कॉलोनी स्थित केएमआर रेस्टोरेंट व क्रिकेट टर्फ ग्राउंड में अवैध गतिविधियों की शिकायत कलेक्टर व बीडीए को की गई थी। मोहल्लेवासियों द्वारा लिखित शिकायत में रेस्टोरेंट पर गंभीर आरोप लगाए गए। आरोप लगाया कि केएमआर रेस्टोरेंट में अनैतिक व अवैध गतिविधियां चलती है। परिसर में खुलेआम हुक्का, शराब व सिगरेट परोसी जाती है। वहीं क्रिकेट टर्फ ग्राउंड में जोर जोर से खुल्लमखुल्ला मां-बहन की गंदी गंदी गालियां निकाली जाती है। इससे मोहल्ले के बच्चों में ग़लत संस्कार आ रहे हैं।
इसके अतिरिक्त शिकायत में बताया गया कि रेस्टोरेंट आवासीय कॉलोनी के आवासीय भूखंड में बनाया गया है।
-बीकानेर में हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता: शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब वे रेस्टोरेंट में शिकायत करने जाते तो उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता। कहा जाता कि बीकानेर में हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, पुलिस हमारी जेब में है।
-व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष का है केएमआर: बता दें कि केएमआर रेस्टोरेंट बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी का है। केएमआर ग्रुप के इस रेस्टोरेंट में पीछे की ओर क्रिकेट टर्फ ग्राउंड चलता है। वहीं आसपास मकान ही मकान है। इससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आवासीय इलाकों में इस तरह की गतिविधियों से समाज में अनैतिकता व असुरक्षा पनपती है।
-हुक्का पीती युवती का वीडियो आया सामने: शिकायतकर्ता ने समस्या को लेकर पहले पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। बाद में बीडीए व कलेक्टर को शिकायत की। परिवादिया ने बताया कि उनके पास अनैतिक व अवैध गतिविधियां साबित करते कुछ वीडियो भी है। एक वीडियो में एक युवती हुक्का पीती दिख रही है। वहीं दूसरे वीडियो में एक युवती शराब के ग्लास में पेय पदार्थ पीते दिख रही है। परिवादिया का दावा है कि युवती शराब पी रही थी। वहीं तीसरे वीडियो में टर्फ ग्राउंड में खेल रहे युवक मां-बहन की गालियां निकालते दिख रहे हैं। परिवादिया का दावा है कि यह वीडियो केएमआर के खतूरिया कॉलोनी स्थित रेस्टोरेंट का है। यह वीडियो परिवादिया ने अपने घर की छत से बनाया बताते हैं।
-क्या घुटने टेक देगा समाज और सिस्टम: जुगल राठी के इस रेस्टोरेंट पर सील एंड सीज की कार्रवाई तो कर दी गई है। लेकिन अब सवाल यह है कि यह रेस्टोरेंट कितने दिनों तक सील एंड सीज रहेगा। परिवादिया का कहना है कि दूसरे पक्ष की ओर से चैलेंज किया गया है, वह शीघ्र ही भूमि को कमर्शियल कन्वर्ट करवाकर ये रेस्टोरेंट चालू कर देंगे। आरोप है कि पहले भी रात 11 बजे बाद 2 बजे तक रेस्टोरेंट चलता था। अवैध गतिविधियां होती थी। ऐसे में कॉलोनी के बच्चों में ग़लत संस्कार पड़ेंगे। अब देखना यह है कि सिस्टम और समाज घुटने टेकता है या कुछ और होता है। बता दें कि तीनों वीडियो हमारे पास भी सुरक्षित हैं।
RELATED ARTICLES
24 December 2020 07:05 PM
