28 November 2025 10:10 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर/राजस्थान।राजस्थान के कला, साहित्य व संस्कृति प्रेमियों के लिए एक बार फिर बीकानेर कला महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 6, 7 व 8 जनवरी को बीकानेर कला महोत्सव का सीजन-2 आयोजित होगा। गंगाशहर, बीकानेर के जैन कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के दौरान लगातार तीन दिन सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक कला, साहित्य व संस्कृति के विविध रूप-रंग देखने को मिलेंगे। महोत्सव की परिकल्पना करने वाले संयोजक रोशन बाफना ने बताया कि इन तीन दिनों में राज्य स्तरीय आर्ट एंड कल्चर फेयर सहित स्थानीय व राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं तथा स्थानीय व राज्य स्तर के करीब 50 से अधिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। रोशन बाफना के अनुसार इस महोत्सव में आर्ट एंड कल्चर फेयर, मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल 2026, मिस एंड मिसेज राजस्थान ट्रेडिशनल 2026, प्रिंस एंड प्रिंसेज ऑफ राजस्थान 2026, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, स्थानीय कवि सम्मेलन व मुशायरा, राजस्थानी भाषा विशेष कार्यक्रम, भरतनाट्यम, कत्थक, घूमर, चरी नृत्य, लोक नृत्य, मांड गायन, लोक गायन, कबीर वाणी, वाद्ययंत्र वादन, कठपुतली, तमाशा, बहरूपिया, जादू, नाटक, रम्मत, रासलीला, गणगौर, ओपन स्टेज, मूवर वर्ल्ड रिकाॅर्ड, फड़, कावड़, मांडणा, मथेरण, खादी-चरखा, हस्त शिल्प, पुस्तक विमोचन व चर्चा, युवा संवाद सहित स्कूल-काॅलेज व ओपन केटेगरी में लोकनृत्य, लोकगायन, शास्त्रीय संगीत, स्केचिंग, पेटिंग, हैंडीक्राफ्ट, फोटोग्राफी, रील कॉन्टेस्ट, मेंहदी, साफा, पगड़ी, नेल आर्ट, हेयर स्टाइल, मिमिक्री, एक्टिंग, डेकोरेशन आर्ट व झांकी सहित विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। आईएएस नीरज के. पवन, आईएएस परी विश्नोई, आईपीएस प्रेमसुख डेलू, आईपीएस मृदुल कच्छावा, आईआरएस विजयपाल विश्नोई, कल्चर मोटिवेटर व कल्चर आइकन मिस मूमल गरिमा विजय, कवियित्री मनु वैशाली, कवि स्वयं श्रीवास्तव व पद्मश्री कबीर गायक कालूराम बामनिया बीकानेर कला महोत्सव के ब्रांड एंबेसडर हैं। कार्यक्रम में कवि वरुण आनंद, स्वयं श्रीवास्तव, मनु वैशाली, पद्मश्री कबीर गायक कालूराम बामनिया, कल्चर मोटिवेटर मिस मूमल गरिमा विजय सहित देश-प्रदेश विभिन्न कलाकार व कवि प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में संरक्षक समिति, सलाहकार समिति व निर्देशन समिति का गठन भी किया गया है। इन समितियों में देश के बड़े बड़े उद्योगपति, साहित्यकार, कलाकार, प्रशासनिक अधिकारी, राजनैतिक व्यक्तित्व व समाजसेवी जुड़े हैं। बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों में महोत्सव के प्रभारी बनाए गए हैं। बीकानेर की टीम के अलावा जयपुर में मिस जैसलमेर मरुधर कंवर राठौड़ व कमल नाथावत, जोधपुर में नीतू बाईसा, नीलम कुंपावत व मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल प्रशांत वर्मा, जैसलमेर में भावना शर्मा व मिसेज जैसलमेर तरुणा चारण, उदयपुर में मनीष कोठारी आदि महोत्सव के समन्वयक हैं। बीकानेर में करीब 60 सदस्यीय कार्यसमिति महोत्सव की तैयारियों में जुटी है। उल्लेखनीय है कि कला, साहित्य व संस्कृति के मिश्रित स्वरूप में बीकानेर कला महोत्सव राजस्थान का सबसे बड़ा उत्सव बनकर उभर रहा है। कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए 7014330731 पर अथवा बीकानेर कला महोत्सव के इंस्टाग्राम पेज़ BikanerKalaMahotsav पर संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
