15 May 2020 11:43 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सुनारों की बड़ी गुवाड़ के 55 वर्षीय पॉजिटिव के परिवार के पांच सदस्यों सहित व आस-पास से करीब पचास-साठ लोगों को क्वॉरन्टाइन किया गया है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि पॉजिटिव व्यक्ति की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हालांकि पॉजिटिव के 5 मई को अपनी मां के साथ बीकानेर आने की अफवाह भी चली, जिसका सच यह है कि पॉजिटिव व्यक्ति के नाम के एक अन्य व्यक्ति की भी जांच हुई थी, जो नेगेटिव आ चुका। यह नेगेटिव व्यक्ति 5 मई को अपनी मां के साथ अहमदाबाद से आया था। ऐसे में इस पॉजिटिव व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री ना होना चिंता का कारण बन गया है। चिकित्सा विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इसे कोरोना हुआ कैसे। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव व्यक्ति को 10 मई को बुखार की वजह से तकलीफ हुई थी। इस पर पीबीएम में दिखाया गया, जहां जांच करवाने पर टायफाइड होने की पुष्टि हुई। इसके बाद लगातार पीबीएम में दिखाया जा रहा था। 14 को जब दिखाया गया तो इसे डी वार्ड के क्वॉरन्टाइन में भर्ती कर लिया गया। वहीं अब इसकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। पॉजिटिव को डायबिटीज व हाइपरटेंशन की समस्या भी है। अब इंतज़ार पॉजिटिव के आस-पड़ोस के लोगों की रिपोर्ट का करना होगा। बता दें कि ट्रैवल हिस्ट्री ना मिलने से यह सवाल खड़ा हो चुका है कि आखिर यह पॉजिटिव हुआ किससे था।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
21 September 2020 01:20 PM
