19 September 2020 09:48 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 24 वर्षीय विवाहिता से खेत मालिक व ड्राईवर द्वारा दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला नापासर के मूंडसर का है। परिवादिया ने प्रेम सोनी व उसके ड्राईवर चंदू सोनी पर आरोप लगाए हैं। बताया जा है कि वह जब बेलासर में खेत काश्त करने के लिए रह रही थी। तब आरोपी प्रेम सोनी ने एक साल तक उसके साथ संबंध बनाए।
उसके बाद वह मूंडसर अपने ससुराल आ गई। जहां 16 सितंबर को चंदू आया और प्रेम सोनी के साथ बनाए संबंधों का वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने इस तरह परिवादिया को दबाव में लेकर शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 2/N व 450 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ सदर पवन भदौरिया करेंगे।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
19 October 2020 09:00 PM
