28 April 2020 10:28 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के वार्ड नंबर 57 ने सफाईकर्मियों का स्वागत व सम्मान कर बीकानेर के लिए मिसाल पेश की है। वार्ड पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने वार्ड वासियों के सहयोग से सफाईकर्मियों के सम्मान में यह कार्यक्रम रखा। उपाध्याय ने बताया कि कोरोना के खतरे को जानकर भी यह सफाईकर्मी सफाई कार्य कर अपना फर्ज निभा रहे हैं। ऐसे इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करना हमारा भी दायित्व है। उपाध्याय ने बताया कि जमादार गणेश चांवरिया व मौजूद सभी कर्मचारियों को सौ सौ रूपए नगद दिए गए। वहीं चालकों तथा महिला कर्मियों को एक एक टिफिन भेंट किया। इसके अलावा फावड़ा आदि सफाई उपकरण भेंट किए गए। उल्लेखनीय है कि ये कोरोना वॉरियर्स जब वार्ड में प्रवेश कर रहे थे तो हर एक घर से इन पर पुष्प वर्षा की जा रही थी। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज गया। कार्यक्रम में उपाध्याय के साथ रामसा जोशी, भवानी सिंह, गिरिराज माली, संदीप, गट्टू महाराज, लाला प्रजापत, मदन जाजड़ा आदि उपस्थित थे।


.jpeg)
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
