30 April 2025 11:18 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। देशभक्ति केवल बॉर्डर पर जाकर सीमापार के दुश्मनों से लड़ना ही नहीं बल्कि जब हम देश के अंदर देश के नागरिकों के हितों को अपने स्वार्थ और मौज मस्ती से ऊपर रखते हैं तो वह भी देशभक्ति ही है। बीकानेर में अक्षय तृतीया स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है, स्थापना की इस खुशी को हम पतंग उड़ाकर मनाते हैं। पतंगबाजी में चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। लेकिन कुछ स्वार्थी और लालची किस्म के लोग अपने लालच और मौज मस्ती के चक्कर में लोगों की जान तक जोखिम में डाल रहे हैं। चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वाले ये लोग महज अधिक पतंग काटने का आनंद उठाने के लिए ये अपराध कर बैठते हैं। अक्षय तृतीया पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर 21 लोग घायल हुए। इन सभी का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में ईलाज किया गया। इनमें से 7 लोग ऐसे भी थे, जिनकी गर्दन बुरी तरह से कट गई। 20-20 टांके लगाने पड़े। अधिकृत जानकारी के अनुसार अक्षय तृतीया पर एक दिन में 54 मामले सामने आए। हालांकि शेष 33 लोग पतंग लूटते वक्त गिरकर, बाइक चलाते वक्त मांझे की वजह से गिरकर घायल हुए।
बता दें कि कलेक्टर ने चाइनीज या धातु वाले मांझे के भंडारण, विक्रय, खरीद, उपयोग व परिवहन पर प्रतिबंध लगा रखा है। मीडिया के माध्यम से समय समय पर जागरुकता भी फैलाई जाती है। इसके बावजूद कुछ लालची चाइनीज मांझा बेचते हैं तो कुछ स्वार्थी ये मांझा उपयोग करते हैं।
RELATED ARTICLES
20 August 2020 03:57 PM
