12 October 2025 09:45 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित मंगलम सिटी जुआरियों व नशा तस्करों का अड्डा बनती जा रही है। बीती रात हुई पुलिस कार्रवाई से यह सच उजागर हुआ है। गंगाशहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात मंगलम के फ्लैट नंबर 742 में दबिश दी थी। कार्यवाहक थानाधिकारी मोनिका चौधरी के नेतृत्व में रेड करने पहुंची पुलिस को फ्लैट में गैर कानूनी गतिविधियां होती मिली।
एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी के अनुसार फ्लैट में ताशपत्ती पर बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा था। पुलिस ने मौके से 43000 रूपए जब्त किए। वहीं 6 जुआरियों को 3/4 आरपीजीओ के तहत गिरफ्तार किया। वहीं इन्हीं में से एक के पास 71 ग्राम अफीम मिली। अफीम के मामले में ओमप्रकाश लखारा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपियों की पहचान ओमप्रकाश लखारा, दीपक सोनी पुत्र भैरूंदान सोनी, भरत पुत्र सुखदेव, नरसी सोनी पुत्र गोपाल, भरत पुत्र राजू सोनी व त्रिलोक पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है।
RELATED ARTICLES
24 October 2021 06:16 PM
