27 August 2020 05:44 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जिले में गुंडाराज पनपता ही जा रहा है। आए दिन गोलीबारी, चाकूबाजी आदि हथियारों से हमले की घटनाओं से आमजन भयभीत हैं। कानून के लचीलेपन का फायदा उठाते हुए दबंग आमजन तो आमजन अब पुलिस को भी धमकाने लगे हैं। दो दिन पहले जस्सूसर गेट क्षेत्र में हुई फायरिंग में एक मासूम के सर पर गोली लगने की घटना अभी आंखों से ओझल ही नहीं हुई कि फायरिंग की एक और घटना का वीडियो सामने आया है। कोटगेट थाना क्षेत्र निवासी इस्लाम के यहां कुछ ही दिनों में दूसरी बार फायरिंग हुई है। इस बार सलमान भुट्टा नाम के आरोपी ने एक अन्य के साथ मिलकर पीड़ित के घर आगे आगे जलाई फिर अन्दर की ओर दो फायर किए। गनीमत रही कि अंदर सोई बूढ़ी मां बाल बाल बच गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उनके थाने के सब इंस्पेक्टर को फोन पर धमकी दी। आरोपी ने मुकदमा दर्ज न करने को कहा। पूनिया ने बताया कि सलमान ने कुछ दिन पर पैसों के लिए पीड़ित के घर गोलीबारी की। जिसके बाद उस धारा 307 भादंसं व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अब आरोपी ने पीड़ित को कहा बयान न देते हुए मुकदमा उठाने को कहा। जिस पर पीड़ित ने मना कर दिया। तो दूसरी बार फायरिंग की गई। पूनिया के अनुसार आरोपी पर 6 माह में धारा 307 भादंसं के तहत चार मुकदमें हो चुके हैं। जिनमें नयाशहर, सदर व कोटगेट थाना शामिल हैं। वहीं आरोपी सदर थाने का हिस्ट्री शीटर भी है। देखें फायरिंग का वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
