25 November 2020 08:38 PM

-रोशन बाफना
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर लोक जीवन संकट में डालना तो जिले में आम बात हो गई है। बीकानेर-जैसलमेर हाइवे (नाल रोड़) पर ऐसी लापरवाही हर रोज हो रही है। ऐसे में अच्छे खासे हाइवे के बावजूद राहगीरों को खतरा बना रहता है। इस हाइवे की दोनों तरफ की आधी सड़क ट्रक व ट्रेलर घेर लेते हैं। ये घेराव चलते वाहनों का नहीं बल्कि खड़े वाहनों का होता है। लंबी लंबी कतारों में खड़े इन ट्रेलरों से हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ख़बरमंडी न्यूज़ ने इस लापरवाही का वीडियो बनाया। वीडियो में कहीं कहीं दो-दो ट्रेलर बराबर भी खड़े दिखाई देंगे। इस रोड़ से रोज सैकड़ों दुपहिया वाहन व छोटे चौपहिया वाहन गुजरते हैं। ऐसे में कई बार निर्दोष राहगीरों को भी इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि लंबे समय से चल रही इस लापरवाही के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया। सवाल यह है कि यातायात नियमों का उल्लघंन कर लोकजीवन खतरे में डाल रहे इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती है? जबकि ये भारी वाहन गंभीर दुर्घटनाओं के बड़े कारण माने जाते हैं। बता दें कि अब ठंड बढ़ चुकी है शाम के बाद से देर सुबह तक कोहरा रहेगा। ऐसे में दोनों तरफ बंद खड़े इन ट्रकों व ट्रेलरों से छोटे वाहनों की भिड़ंत हो सकती है। इस जानलेवा खतरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
