05 December 2020 09:04 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गांवों के सन्नाटे में शोर मचाने वाले शातिर चोर ने कोटगेट थाना क्षेत्र में एंट्री क्या की, उसकी किस्मत ही फूट गई। दो दिनों में लगातार दो चोरी करके खुद को बादशाह समझ बैठे इस चोर को कोटगेट पुलिस ने तीसरी चोरी करते रंगे हाथों दबोच लिया। हालांकि अशोक पुत्र भंवरलाल विश्नोई नाम का यह चोरी बड़ा ही शातिर है। यह अधिकतर गल्ले से नकदी ही चुराता है। होशियार इतना कि मोबाइल की दुकान में चोरी की मगर एक भी मोबाइल नहीं चुराया, क्योंकि यह जानता है कि मोबाइल के सहारे पुलिस उस तक पहुंच सकती है। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि 4 दिसंबर को गणपति प्लाजा की मोबाइल शॉप ए टू जेड व 5 की रात को गुरू नानक मार्केट की दुकान श्यामलाल हरनामदास में चोरी की वारदातें हुईं। चोर ने मोबाइल की दुकान से पचास हजार की नकदी, दो सैमसंग की वॉच व एक एप्पल की वॉच चुरा ली। वहीं श्यामलाल हरनामदास से साढ़े बारह हजार रुपए चुरा लिए। इस पर आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां, सीओ सिटी सुभाष शर्मा के आदेशानुसार इस क्षेत्र में विशेष गश्त की व्यवस्था की गई। बीती देर रात गश्त कर रहे कांस्टेबल हंसराज व कांस्टेबल विजय कुमार को बोथरा कॉम्प्लेक्स के बाहर स्थिर वीवो मोबाइल शोरूम के ताले टूटे मिले।
पुलिस को देख चोर पान के खोखे के पीछे छिप गया था। पुलिस कांस्टेबलों ने शोरूम चैक किया तो ताले टूटे हुए थे। इस पर इधर उधर तलाशी ली गई तो कांस्टेबल को खोखे के नीचे चोर की झलक दिखी। दोनों कांस्टेबलों ने चोर को दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने झझू निवासी अशोक विश्नोई के रूप में अपनी पहचान बताई तथा चोरी करना कबूल लिया। पूनिया ने बताया कि उनि संजय सिंह द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शोरूम के ताले तोड़ लिए थे, लेकिन अंदर का शीशा नहीं तोड़ पा रहा था। तभी पुलिस वहां पहुंच गई।
पूनिया के अनुसार आरोपियों ने इससे पहले हुई दोनों चोरियां स्वीकार कर ली है। वहीं चोरी की गई दोनों वॉच उसने कोलायत में ही बेची है। आरोपी से बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि इससे पहले आरोपी ने गांवों में ही चोरियां की है। उसके खिलाफ पहले से सात मुकदमें दर्ज है। शहर का रुख उसने पहली बार ही किया था। वह यहां धर्मशालाओं में रुकता है व रात को चोरी करता है। आरोपी के खिलाफ कोटगेट थाने में यह तीसरा मुकदमा हो गया है।
RELATED ARTICLES
04 December 2020 05:14 PM