04 May 2021 11:52 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। युवती को प्रेम जाल में फंसाकर संबंध बनाने व गर्भवती हो जाने पर गर्भ गिरवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नगर निगम क्षेत्र निवासी योगेन्द्र सिंह पुत्र समुद्र सिंह राठौड़ ने उसके साथ वादा खिलाफी की। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के अनुसार मामला 2018 का है, जब पीड़िता व आरोपी साथ पढ़ते थे। इस दौरान आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर संबंध बनाए। पीड़िता गर्भवती हुई तो गोली खिलाकर गर्भ गिरवा दिया। बाद में आरोपी ने विवाह करने से भी इन्कार कर दिया। आरोपी के इस कृत्य से पीड़िता अवसाद(डिप्रेशन) में चली गई है। पुलिस के अनुसार उसने सुसाइड का भी प्रयास किया था।
बताया जा रहा है कि आरोपी नगर निगम क्षेत्र की एक ट्रेवल एजेंसी के मालिक का पुत्र है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 व 312 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
14 March 2020 07:01 PM
