26 March 2020 06:29 PM
राजस्थान में कोरोना से पहली मौत
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना से पहली मौत हो चुकी है। मौत भीलवाड़ा में हुई है। वहीं राज्य में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 39 बताया जा रहा है। देश में अब तक 659 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। वहीं कुल सोलह मृत्यु हुई। यही आंकड़ा पूरे विश्व में 473262 बताया जा रहा है, जिनमें से 21344 लोग बच नहीं सके। कोरोना से पैदा हुए इन भयावह हालातों को लोग अब भी हल्के में ले रहे हैं। अब भी दुकानों पर, सड़कों पर बेवजह भीड़ की जा रही है। राजस्थान की ही बात करें तो लॉक-डाउन को असफल बनाते हुए झुंडों में जनसेवा के कार्य हो रहे हैं, जबकि यह साफ नहीं कि कब कहां कौन कोरोना संक्रमित निकल जाए। लोगों के काम-धंधे जरूर बंद हुए हैं, लेकिन बाहर निकलना जारी है। ऐसे में कुछ दिनों के कर्फ्यू के बिना हालात काबू आते नहीं लग रहे। कर्फ्यू न लगाया जाए तो एक से दूसरे जिले में आना-जाना सौ प्रतिशत बंद कर दिया जाए। जिस तरह पहले ये एक से दूसरे देश में फैला, वैसे ही अब यह एक से दूसरे जिले में फैल सकता है।ऐसे में जल्द फैसले के तौर पर जिलों में शत-प्रतिशत आवागमन बंद कर दिया जाए। बहरहाल, आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में जिलों की सीमाओं पर चालक बदल दिए जाए। ताकि कोई नागरिक एक से दूसरे जिले में आ-जा न सके। लॉक डाउन से अगर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ना रुक जाती तो लॉक डाउन सफल कहा जाता। अब देखना यह है कि मख्यमंत्री गहलोत क्या फैसला लेते हैं।
RELATED ARTICLES