09 October 2024 01:33 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नशे ने बीकानेर के हालात इस तरह से बिगाड़ दिए हैं कि नशेड़ी युवाओं द्वारा आए दिन मारपीट, उत्पात, चोरी, लूट व छीना-झपटी की वारदातें की जा रही है। ताज़ा मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र की गोपेश्वर बस्ती का है। यहां पीएन पैलेस के पास बीती रात करीब 12 बजे कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। पहले एक मोटरसाइकिल को बुरी तरह डंडे से ठोका गया। मोटरसाइकिल जलाने की कोशिश भी हुई। लेकिन कुछ युवकों ने रोक लिया। इसके बाद एक ऑटो को बुरी तरह डंडे से ठोका गया। बदमाशों ने ऑटो पलट दिया, शीशे तोड़ दिए। मौके पर अफरा तफरी मची। सूचना पर गंगाशहर थाना पुलिस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक युवक को हिरासत में भी लिया। थानाधिकारी समर वीर सिंह के अनुसार एक युवक के सिर पर चोट भी लगी है। ख़बर लिखने तक पुलिस मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद का इंतज़ार कर रही थी।
हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चला है। लेकिन हमें मिले वीडियो में चोरी जैसे शब्द भी सुनाई दे रहे हैं। मामला चोरी के रिएक्शन का भी हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि लड़कों ने स्मैक व शराब का नशा कर रखा था। उसी वजह से सारी चीज़ें हुईं।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
09 October 2020 08:39 PM
