16 December 2021 08:21 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। यूरिया के पीछे भागते किसानों का वीडियो चर्चा बना हुआ है। मामला छ्त्तरगढ़ का है। गुरूवार सुबह छत्तरगढ़ बाजार में यूरिया सशुल्क वितरित की जानी थी। मगर कुप्रबंधन व शॉर्टेज की वजह से मामला बिगड़ता दिख रहा था। आखिर यूरिया थाने के सामने के प्लॉट पर ले जाई गई। इसी के पीछे बच्चे, बूढ़े, युवतियां और महिला-पुरुष भागते दिखाई दिए। यूरिया के पीछे किसानों में मैराथन हो गई।
छ्त्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि थाने के सामने प्लॉट में किसानों को बिठाकर यूरिया वितरित की गई। ठंड थी तो थाने की तरफ से चाय की व्यवस्था भी की गई। यूरिया का स्टॉक कम था, इस वजह से आधे किसानों को यूरिया शुक्रवार को वितरित की जाएगी।
बता दें कि यूरिया मैराथन का वीडियो वायरल होने के बाद जनप्रतिनिधि भी निशाने पर हैं। यूरिया के इंतजार में बैठे किसानों को यूरिया पाने के लिए बाजार से थाने तक दौड़ लगानी पड़ी। उसके बाद भी आधे किसानों को यूरिया नहीं मिली, जबकि यूरिया निशुल्क वितरित नहीं की जाती। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
 
        				30 January 2021 01:05 PM
 
           
 
          