08 July 2020 12:25 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज आए 91 कोरोना मरीजों को घरों से लाने में अभी तक सीएमएचओ व उनकी टीम लामबंद है। पहले तीन पॉजिटिव को छोड़ दें तो सभी पॉजिटिव दोपहर के बाद आए। अलग-अलग क्षेत्रों से आए इन पॉजिटिव को कोविड सेंटर पर ले जाया जा रहा है। रात बारह बजे सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा व उनकी टीम तेलीवाड़ा थी, जहां से पॉजिटिव को ले जाया जा रहा था। मीणा के अनुसार आज आए सभी पॉजिटिव को सेंटरों पर छोड़ने व उनकी व्यवस्थाएं करवाने में रात के तीन-चार बज जाएंगे। वहीं सुबह फिर से 6 बजे उठकर तैयार होना होगा। बीती रात को भी मरीजों को सेंटरों पर ले जाते जाते तीन बज गये थे। उल्लेखनीय है कि सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा सहित उनकी टीम में मुख्य रूप से दस सदस्य हैं, जो बिना वक्त देखें चार माह से लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। ये टीम कोरोना सैंपल लेने से लेकर पॉजिटिव आए लोगों को उनके घरों से कोविड सेंटर तक ले जाने का काम निरंतर कर रही है। इससे पहले तक संदिग्धों को भी ले जाना पड़ता है, जो कि हाल ही में बंद हो गया। इन करीब चार माह में ये टीम करीब 683 मरीजों सहित हज़ारों संदिग्धों को आइसोलेशन व कोविड सेंटर तक ले जा चुकी है। वहीं अगर डॉ मीणा की बात करें तो वे सुबह से रात दो तीन बजे तक इन सब कामों के अलावा आए दिन वीसी व कलेक्टर मीटिंग अटेंड करते हैं। इसके अलावा पत्रकारों, अधिकारियों व कर्मचारियों आदि के सैकड़ों फोन कॉल हर दिन अटेंड करते हैं। उल्लेखनीय है कि मीणा व उनकी टीम करीब दो माह से अधिक घर से दूर एक होटल में रहे थे।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
11 April 2020 09:27 PM
