25 August 2020 04:09 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मंगलवार की पहली कोरोना रिपोर्ट ने चौंका दिया है। इसमें एक साथ 155 पॉजिटिव आए हैं। इन पॉजिटिव में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी पंचशती सर्किल स्थित एचबीडी के पांच कर्मचारी भी पॉजिटिव आए हैं। कोरोना काल में लोन की डिमांड बढ़ी है, इस वजह से यहां अधिक आवागमन रहता है। वहीं गंगाशहर क्षेत्र में 13 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें नयी लाइन करणानी मोहल्ला, पुरानी लाइन, पुरानी लाइन हरिराम मंदिर के पीछे, चोपड़ा बाड़ी भंडारी क्वार्टर, सारड़ा चौक, चोपड़ा बाड़ी, दो गोपेश्वर बस्ती, गांधी चौक, तेरापंथ भवन के सामने दो, मंगलम ग्रीन व उदयरामसर से पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा बीएसएफ, आरएसी बीछवाल व अनाज मंडी में पॉजिटिव आना चिंता का विषय है। इसके अलावा रामपुरा बस्ती, एमपी कॉलोनी, कुचीलपुरा, उदासर, सुदर्शना नगर, रानी बाजार, लाला बिस्सा गली, पीली कोठी नत्थूसर गेट, मुरलीधर, उस्तां बारी, नत्थूसर बास, जस्सूसर गेट, दम्माणी चौक, एम एम ग्राउंड के पास, जनता प्याऊ, हर्षों का चौक, पटेल नगर, लखौटिया चौक, रत्ताणी व्यास चौक, अंशल सुशांत सिटी, मघाराम गैस चिमनी के पास, डागा चौक, पारीक चौक, बिन्नाणी चौक, हमालों की बारी, माजीसा का बास, शंकरलाल तपाड़िया चक्की के पीछे, भट्टड़ों का चौक, जोशीवाड़ा, सिटी कोतवाली, सोनगिरी कुंआ, धोबी तलाई, मोहता चौक, पुरानी मस्जिद, जेलवैल, तेलीवाड़ा चौक, मोहता सराय, बागड़ी चौक, बोथरा मोहल्ला, चुड़ीघर मोहल्ला, बंगला नगर, मुक्ता प्रसाद, शिव बाड़ी, माहेश्वरी धर्मशाला, अमरसिंह पुरा, भैरूंजी की गली, अशोका चौक, राजनगर जयपुर रोड़, इंदिरा कॉलोनी, विवेक नगर, सुभाषपुरा व नयाशहर थाने के पीछे के हैं।
RELATED ARTICLES
19 October 2020 07:21 PM
