08 July 2020 12:35 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कलेक्टर नमित मेहता का पीबीएम दौरा होटल व्यवसायियों के लिए राहत प्रदान करने वाला हो सकता है। कलेक्टर ने पीबीएम दौरे के दौरान कहा है कि हम अधिग्रहण की बातें करते हैं, जबकि पीबीएम में इतनी जगह पड़ी है। उन्होंने दावा किया कि अगर वे दो घंटे पीबीएम को खंगाले तो अच्छी खासी जगह ढूंढ़ कर निकाल सकते हैं। इस दावे के तुरंत बाद ख़बरमंडी न्यूज़ ने पड़ताल की तो प्राथमिक तौर पर कलेक्टर का दावा सच साबित हुआ। ख़बरमंडी न्यूज़ ने करीब पांच सौ बेड की जगह तलाश की है। बता दें कि कार्डियोलॉजी की बिल्डिंग के पास उतनी ही बड़ी बिल्डिंग है जो खाली पड़ी है। जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग में सौ से अधिक बेड लगाने की जगह है। इसके ठीक पास जिरिएटिक सेंटर खाली पड़ा है, यहां भी कम से कम पचास बेड की व्यवस्था हो सकती है। इसी सेंटर के पास खाली पड़े डायबिटिक सेंटर में भी पचास बेड की व्यवस्था की जा सकती है। इसी तरह पीडिया, जनाना व एक ब्लॉक के कॉटेज भी इस वक्त बिल्कुल खाली पड़े हैं। इन तीनों विभागों में दस-दस के हिसाब से कुल तीस कॉटेज हैं। अगर प्रति कॉटेज दो बेड की व्यवस्था की जाए तो साठ बेड की व्यवस्था यहां की जा सकती है। इसी तरह मेडिसिन आईसीयू के ऊपर बने नये आईसीयू में पचास बेड की व्यवस्था होगी, जिसे चालू करने के निर्देश कलेक्टर ने दे दिए हैं। इसके बाद अगर कोविड सुपर स्पेशलिटी की बिल्डिंग की बात की जाए तो यहां कुल पांच फ्लोर है, मगर इसमें दो फ्लोर का उपयोग नहीं किया जा रहा। ऐसे में अगर इन दो फ्लोर में व्यवस्था की जाए तो करीब सौ बेड यहां लग जाएंगे। वहीं पीबीएम परिसर में बनीं जनाना की नयी बिल्डिंग भी बंद पड़ी है, यहां भी सौ से दो सौ बेड की व्यवस्था हो सकने की बात सामने आ रही है। ऐसे में अगर यह सभी खाली पड़े सेंटर उपयोग लिए जाने तो होटल अधिग्रहण की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
15 September 2020 08:02 PM