25 August 2020 12:59 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। एसपी कृष्णियां की जिला स्पेशल टीम ने अब दंतौर में दो तस्करों को दबोचते हुए मादक पदार्थ व चौपहिया वाहन जब्त किया है। डीएसटी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दंतौर में दो तस्कर डोडा पोस्त सप्लाई की फिराक में हैं। टीम के नये प्रभारी ईश्वर सिंह ने रैकी करवाई। पुष्टि होने पर दंतौर पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर दंतौर पुलिस ने डीएसटी के सहयोग तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 900 ग्राम डोडा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय कमल पुत्र गोपालराम साहू निवासी बदलीया थाना कुचामन सिटी नागौर व 19 वर्षीय राजूदान पुत्र भगवानाराम चारण निवासी भोजारिया थाना बिजराड़ बाड़मेर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी बज्जू में अपना ठिकाना बनाकर रह रहे थे। वहीं दंतौर में आए तो फंस गए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं गहनता से पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी के तहत एसपी के डायरेक्टर सुपरविजन में काम कर रही डीएसटी ने यह कार्रवाई की है। डीएसटी के प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह है।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
10 September 2020 10:52 PM
