11 May 2022 11:33 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने एक ही दिन में नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध भी किया है। सभी गिरफ्तार आरोपी भाटों का बास, सर्वोदय बस्ती व रामपुरा बस्ती के हैं। बता दें कि ये तीनों इलाके नयाशहर थाना क्षेत्र को अपराध का गढ़ बनाने वाले चिन्हित इलाकों में से हैं।
थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के अनुसार प्रकरण संख्या 220/2022 के तहत एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। मामला एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ अधिकारी के घर रात्रि के समय घुसकर ताले तोड़कर नकबजनी करने का था। नाबालिग से 50 हजार रूपए का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एलेक्सा भी बरामद किया गया है।
वहीं धारा 452, 341, 323, 427 व 143 के तहत दर्ज प्रकरण संख्या 211/2022 में भाटों का बास निवासी 57 वर्षीय नरसिंहराम पुत्र गंगाराम भाट, अर्जुन पुत्र नरसीराम भाट, भाटों का बास निवासी रिंकू राव पुत्र मुरली राव, भाटों का बास निवासी किशन पुत्र सुलतानाराम व भाटों का बास निवासी विकास पुत्र किशन लाल को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में सर्वोदय बस्ती निवासी 72 वर्षीय कालू खान पुत्र स्व सुलेमान खान व 66 वर्षीय अब्दुल सत्तार पुत्र स्व सुलेमान खान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं।
इसके अतिरिक्त धारा 435, 427 व 143 आईपीसी के तहत दर्ज प्रकरण संख्या 139/2022 में रामपुरा बस्ती निवासी आकाश कंडारा पुत्र गोपाल व रामपुरा बस्ती निवासी बसंत कुमार पुत्र शेर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

RELATED ARTICLES
19 March 2021 08:50 PM
