09 October 2020 10:48 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ये कलयुग है, इसमें कुछ भी संभव है। अब एक बेटे ने अपने पिता पर इस बात का मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसके दूसरे भाई को उसके पिता ने जहर देकर मार डाला। मामला पूगल थाना क्षेत्र का है। जहां बीरमाणा निवासी मुकेश कुम्हार ने आरोप लगाया है कि उसके पिता दामोदर, मां सुआ देवी व चाचा कालूराम ने एफडी के पैसों के लिए उसके भाई को जहर देकर मार दिया।
वहीं दूसरी ओर आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने का भी आरोप है। कार्यवाहक थानाधिकारी एएसआई मधुसूदन ने धारा 302, 306, 201 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामला कोर्ट इस्तगासे के मार्फत दर्ज हुआ है।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
