26 October 2021 09:03 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने में नाकाम साबित हो रहा सिस्टम बार बार इंटरनेट बंदी का सहारा लेने लगा है। आए दिन हो रही नेटबंदी से काम काज पर भारी बुरा असर पड़ रहा है। 27 अक्टूबर, बुधवार को एक बार फिर नेटबंदी के आदेश जारी हुए हैं। बीकानेर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा के आदेशानुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू जिलों में बुधवार को इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। नेट बंदी का समय 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक है। बुधवार को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के तहत नेटबंदी की जा रही है। इस दौरान केवल ब्रॉडबैंड, लीज लाइन, लैंड लाइन इंटरनेट चलेगा।
बता दें कि हाल ही में रीट परीक्षा के दौरान एक दिन व पटवार परीक्षा के दौरान दो दिनों तक 12-12 घंटों तक नेट बंदी की गई थी। इंटरनेट पर निर्भर होती जा रही अर्थव्यवस्था के लिए नेटबंदी जहर का काम कर रही है। सवाल यह है कि आज दिन आयोजित होने वाली परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए नेटबंदी कर प्रदेश की गति रोक देना कहां तक जायज है? जबकि जैमर का विकल्प मौजूद हैं। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाकर भी नकल व अव्यवस्था को रोका जा सकता है।

RELATED ARTICLES
18 November 2020 11:44 AM
