13 April 2020 09:31 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, चुरू। लॉक-डाउन में बीपीएल की तरह ही एपीएल भी आर्थिक तंगी का शिकार है। इस वर्ग को सरकारी योजनाओं से भी लाभ नहीं मिलता। ऐसे में चुरू जिला कलेक्टर संदेश नायक ने इस वर्ग के लिए सोचकर सकारात्मक संदेश दिया है। यह सोच अगर सभी जिला प्रशासन समझें तो एपीएल श्रेणी को राहत मिल सकती है। संदेश की प्रेरणा से केटीसी वेलफेयर सोसायटी, चूरू द्वारा वार्ड पाषर्द की अनुशंषा पर तेलियान बाड़ी चूरू में 70 एपीएल परिवारों को राशन वितरित किया गया।
सोसायटी के प्रमुख इस्मायल भाटी ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार बीपीएल परिवारों सहित जरूरतमंद एपीएल परिवारों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है।
इस अवसर पर वार्ड जोन प्रभारी-जिला पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.जगदीश बरबड़, सह प्रभारी डॉ. एमएम शेख, डॉ.शमशाद, मंगतू भाटी, याकूब राजगढिया, गुलाम हुसैन गौरी, रफीक चौहान, रफीक राजगढ़िया, सतार चौहन, अकरम मलनस, इमामुदीन मलनस, इमरान सौलंकी ने सोशियल डिस्टेन्स की पालना करते हुए जरूरतमंद एपीएल परिवारों को राशन वितरित किया।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
