16 July 2021 10:03 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राहुल उर्फ गोपाल व्यास हत्याकांड के दो वांछितों को नयाशहर पुलिस ने दबोच लिया है।धरणीधर मंदिर क्षेत्र निवासी राजेंद्र पुत्र नत्थूराम जाट व भोमराज पुत्र नत्थूराम जाट हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहे थे। वहीं जीतू सिंह, अशोक रामावत, प्रदीप पुरी उर्फ गट्टिया, महेशपुरी, बजरंगी पुरी व बजरंग को घटना के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। 
बता दें कि दिसंबर 2020 में गोपाल व उसके दोस्त पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया था। गोपाल को पीबीएम में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मामले में गोविंद सिंह चारण मय टीम ने 6 आरोपियों को दबोच लिया लेकिन राजेंद्र व भोमराज चकमा देने में कामयाब हो गए। थानाधिकारी गोविंद सिंह मय टीम लगातार आरोपियों को ट्रेस करने की कोशिश में थी। गिरफ्तार दोनों आरोपी सगे भाई हैं। दोनों को बीकानेर पुलिस ने टॉप 10 वांछितों में शामिल कर रखा था। 
उल्लेखनीय है कि दोनों को गिरफ्तार करने वाली चारण मय टीम में उनि महेंद्र मीणा, एएसआई ओमप्रकाश, एएसआई सुभाषचंद्र, हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, वेदपाल, रामचंद्र, कांस्टेबल बलवीरसिंह, मोहनराम, रमेश कुमार बिट्टू व रामदयाल शामिल थे।

RELATED ARTICLES
 
           
 
          