16 June 2020 11:30 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बाफना स्कूल शिक्षा जगत में नवाचार के लिये जाना जाता है। आज सभी शिक्षण संस्थाएँ कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित है। वहीं बाफना स्कूल ने अपने काॅमर्स के विद्यार्थियों के लिए ऑन लाइन बिजनेस आईडिया कॉन्टेस्ट का आगाज किया है।
शाला सी.ई.ओ. डाॅ. पी. एस. वोहरा ने बताया कि काॅमर्स संकाय के एन्टरप्रेन्योरशिप विषय को बाफना स्कूल एक अलग सोच के साथ पढ़ा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए ‘‘कोविड-19 में स्मॉल इन्वेस्टमेंट’’ थीम पर बाफना स्कूल के विद्यार्थी अपने नये-नये बिजनेस आईडिया के साथ इस बिजनेस कॉन्टेस्ट में भाग ले रहे हैं। इसी के तहत शाला प्रबन्धन ने पिछले दो दिनों में रिनाउन्ड एन्टरप्रेन्योर अमित तैलंग तथा प्रवीण शर्मा से विद्यार्थियों को रूबरू होने का मौका दिया।
पहली एक्सपर्ट टाॅक में अमित तैलंग ने ‘‘खेती की पाठशाला’’ पर विद्यार्थियों को बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत सूक्ष्म बजट पर एक किसान कैसे उद्यमी बनकर आत्म निर्भर बन कर अधिक लाभ कमा सकता है। उन्होंने बताया कि भारत आत्मनिर्भर तब बनेगा जब यहाँ का किसान मुख्य धारा में आयेगा। तैलंग ने विद्यार्थियों को यह बताने की कोशिश की कि कैसे हम एक छोटी सी पूंजी से अपने एन्टरप्रेन्योर को शुरू कर सकते हैं तथा कैसे उसके स्तर को बढ़ाया जा सकता है।
दूसरी एक्सपर्ट टाॅक में इन्डस्ट्रियलिस्ट प्रवीण शर्मा जो कि मिर्च-मसाला के व्यापार में नगर का एक जाना-पहचाना नाम है, ने विद्यार्थियों को अपनी सक्सेस स्टोरी बताई तथा बताया कि कोविड-19 के दौरान आने वाली सभी मुसीबतों एवं समस्याओं पर विजय प्राप्त करके कैसे उन्होंने अपने व्यापार को उन्नत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अनेक सुझाव भी दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे वे शिक्षा के साथ-साथ अपने बजट पर उद्यमी बनकर नये और सफल व्यवसाय को स्थापित कर सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को दोनों एक्सपर्ट्स ने कैरियर संबंधी अनेक सुझाव भी दिए। विद्यार्थी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने घर पर ही बैठकर इन वार्ताओं से रूबरू हुए। विद्यार्थियों ने अनेक सवालों का जवाब देते हुए दोनों एक्सपर्ट्स से सभी जिज्ञासाओं का निवारण किया। विद्यार्थियों ने शाला की इस पहल की प्रशंसा की।
RELATED ARTICLES