09 October 2021 01:39 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर/श्रीगंगानगर। अच्छी खासी तनख्वाह वाली सरकारी नौकरी व इज्जत मिलने के बावजूद इंसान का लालच खत्म ही नहीं होता। ऐसे ही एक लालची पटवारी को एसीबी डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया मय टीम ने घूस लेते हुए दबोचा है। मामला सूरतगढ़ तहसील के लालगढ़िया पटवार हल्के का है। लालगढ़िया निवासी प्रमोद कुमार पुत्र मनफूलराम जाट ने एसीबी को शिकायत की थी कि राजस्व पटवारी द्वारा उसकी खरीदशुदा भूमि का इंतकाल चढ़ाने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत पर एसीबी श्रीगंगानगर ब्यूरो उप अधीक्षक वेदप्रकाश लखोटिया ने सत्यापन करवाया। 6 अक्टूबर को रिश्वत मांगना सत्यापित हो गया। इसके बाद वेदप्रकाश ने टीम के साथ मिलकर आरोपी को रंगे हाथों दबोचने के लिए जाल बिछाया गया। आज आरोपी पटवारी 30 वर्षीय सतपाल पुत्र मघाराम मेघवाल 10 हजार रुपए की रिश्वत प्राप्त कर रहा था, तभी एसीबी मौके पर पहुंच गई। एसीबी को देख पटवारी भाग छूटा। एसीबी ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया।
वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि आरोपी से रिश्वत राशि बरामद कर ली गई है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।
कार्रवाई एसीबी एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में उप अधीक्षक वेदप्रकाश लखोटिया मय टीम ने की।
उल्लेखनीय है कि सिंगला के निर्देशन में लखोटिया लगातार घूसखोरों को दबोच रहे हैं। पिछले दस में दिनों में एसीबी श्रीगंगानगर ने यह तीसरी कार्रवाई की है।

RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
