04 May 2025 11:44 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नहरबंदी में जलापूर्ति के दौरान बिजली काटकर जनता के लिए परेशानी खड़ी करने बाद अब जलदाय विभाग ने बूस्टर से पानी खींचने वालों पर कार्यवाही का फरमान जारी किया है। हालांकि पानी की सप्लाई के दौरान जब बिजली काटी ही जा रही है तो बूस्टर कैसे चलेगा, यह विभाग ने नहीं बताया है।
रविवार को विभाग ने इस आशय की सूचना जारी की। विभाग ने कहा है कि जो उपभोक्ता सप्लाई के दौरान सीधे बूस्टर लगाकर पानी खींचते हुए पाए गए, उनका बूस्टर जब्त कर लिया जाएगा। जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी गई है। इस कार्यवाही हेतु एक कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी सोमवार से चौचक निरीक्षक करेगी।
अधीक्षण अभियंता खेमचंद सिंगारिया ने बताया कि ग्रीष्मकाल व नहरबंदी की वजह से वर्तमान में एक दिन छोड़कर एक दिन जलापूर्ति की जा रही है। इस दौरान भी बूस्टर लगाकर पानी खींचा जा रहा है, जिससे अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। विभाग ने शिकायत प्राप्त होने का हवाला देते हुए यह आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि नहरबंदी में पानी सप्लाई के दौरान बिजली काटने का प्रावधान भी जनता को प्रताड़ित कर रहा है। पानी सप्लाई व बिजली काटने का क्षेत्र एक जितना नहीं है। पानी सप्लाई होने वाले क्षेत्र से अधिक क्षेत्र में बिजली काटी जा रही है। गर्मी में ऐसी अव्यवस्था से काफी परेशानी हो रही है। दूसरी तरफ, विभाग द्वारा बूस्टर से पानी खींचने की चेतावनी भी हास्यास्पद है। अब विभाग बताए कि बिजली कटौती में गफलत है या आदेश ही बिना सोचे समझे जारी कर दिया गया।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM