20 June 2021 05:50 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में बिल्डिंग ध्वस्त होने से बड़ा हादसा हो गया है। पेट्रोल पंप के पास रद्द हुए शराब ठेके का ऊपरी ढ़ांचा बारिश की वजह से ध्वस्त हो गया। चार घायलों को पीबीएम ले जाया गया है। दो युवक अंदर फंसे हुए बताए जा रहे हैं। ख़बर लिखने तक मौके पर पुलिस, एंबुलेंस, जेसीबी सहित पार्षद सुमन छाजेड़ व जनता मौजूद थी। सभी राहत पहुंचाने में लगे हुए थे। देखें फोटो



RELATED ARTICLES
 
           
 
          