26 October 2021 03:46 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नर्सिंग छात्रा आत्महत्या प्रकरण में मृतका के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता सागटेडा कोटपुतली निवासी मुकेश कुमार जाट ने पुलिस को बताया है कि आयुष की रूम मेट चुरू निवासी चंदा प्रजापत व मोरदा कोटपुतली निवासी नाहर सिंह रावत ने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। आरोप है कि चंदा ने आयुष की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, जिससे उसकी बदनामी हुई। नाहर सिंह उसे परेशान कर रहा था। आयुष ने यह बात अपनी मां को बताई थी। उन्होंने बीकानेर आकर हॉस्टल वार्डन को शिकायत कर कमरा बदलने की मांग की थी मगर वार्डन ने फरियाद नहीं सुनी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई ने बताया कि परिजनों ने अभी तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया है। मृतका का फोन जब्त कर लिया गया है। फोन में अंतिम कॉल मां को हुआ है। हालांकि कॉल डिटेल आने पर ही सही जानकारी मिल सकेगी। घटना के समय चंदा ऑफिस में बताई जा रही थी। उसे किसने फोन किया, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
वहीं दूसरी ओर मेडिकल में चर्चा गरम है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा भी हो सकता है। बता दें कि 25 अक्टूबर की दोपहर मेडिकल कॉलेज के पीछे स्थित नर्सिंग हॉस्टल के कमरा नंबर सात में आयुष ने फांसी लगा ली थी। उसे ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की यह छात्रा पढ़ने में होशियार थी। उसकी ड्यूटी ट्रोमा में चल रही थी।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
15 September 2020 06:27 PM
