17 August 2021 07:20 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नोखा नगर पालिका के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुकदमा दर्ज किया है। आयोग ने यह मुकदमा जन स्वास्थ्य के मामले को लेकर दर्ज किया है। दरअसल, 13 अगस्त को एडवोकेट विनायक चितलांगी व एडवोकेट रवैल भारतीय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में नोखा नगर पालिका की शिकायत की थी। कहा कि नोखा नगर पालिका द्वारा सीवर के जल का उचित निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जहां यह गंदा जल इकट्ठा होता है वहां ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है। इस वजह से एक तरफ भूजल प्रदूषण हो रहा है। जिससे ट्यूबवेल के माध्यम से गंदा जल जन स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। दूसरी तरफ सीधे तौर पर भी यह गंदा जल जन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है। अधिवक्ताओं ने नगर पालिका को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए समाधान के साथ साथ पचास करोड़ के मुआवजे की मांग भी की। 
बताया जा रहा है कि सीवर जल जहां इकट्ठा होता है उसके एक किलोमीटर परिधि में सौ से अधिक मकान है। इन पर सीधे तौर पर इस लापरवाही का दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
अब देखना यह है कि इस ऐतिहासिक मुकदमें में क्या परिणाम सामने आते हैं। बता दें कि नोखा नगर पालिका को लंबे समय से इस समस्या के समाधान हेतु कहा जा रहा था। राजस्थान प्रदूषण बोर्ड ने भी नोखा नगर पालिका को इस बारे में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी बताते हैं।
RELATED ARTICLES
 
        				31 October 2025 05:01 PM
 
           
 
          