27 February 2020 06:55 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मौसम विभाग ने बारिश को चेतावनी दी है। विभाग ने यह चेतावनी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दी है। अनुमान है कि 28-29 फरवरी को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ही तेज हवाओं व ओलावृष्टि का भी अनुमान है।
RELATED ARTICLES
 
        				04 November 2023 11:10 AM
 
           
 
          