13 March 2020 09:27 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भारतमाला सड़क परियोजना में प्रभावित किसानों ने सरकार को अपनी पीड़ा सुनाने के लिए अब भूमि सत्याग्रह करते हुए आमरण अनशन शुरू किया है। तो वहीं बीकानेर में धरने को 188 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन संविधान के अनुसार मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। ज्ञात रहे कि किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट वकील रमेश दलाल के नेतृत्व में महापड़ाव जारी है। इसके तहत बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जालौर, बाड़मेर, सांचोर व गुजरात के किसान पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। किसान भूमि के अंदर सोये हुए भूमि सत्याग्रह कर रहे हैं। आमरण अनशन की वजह से तीस किसानों की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें जालौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राणीसर से प्रभुराम मूंड ने बताया कि रमेश दलाल के नेतृत्व में चल रहा ये आंदोलन न्याय मिलने पर ही खत्म किया जाएगा। शनिवार को मुख्य सचिव के साथ भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दलाल सहित पांच किसानों की वार्ता होगी।
RELATED ARTICLES
 
        				16 September 2020 12:38 PM
 
           
 
          