11 February 2025 03:25 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कुछ दिनों पहले बीकाजी ग्रुप के एमडी दीपक अग्रवाल ने कहा था कि बीकानेर में बाहर से किसी को लाते हैं तो शर्मींदगी महसूस होती है। अग्रवाल ने बीकानेर की सड़कों व सफाई व्यवस्था की बदतर स्थिति के मद्देनजर यह कहा था। गंगाशहर मुख्य बाजार की दुर्दशा देखकर अग्रवाल की यह बात सही लगती है।
वैसे तो पिछले 10 सालों में गंगाशहर क्षेत्र में टूटी सड़कों, गड्ढों, सीवरेज चैंबरों व गंदगी ने हर किसी को परेशान किया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुख्य बाजार में बहता गंदा पानी परेशानी का बड़ा कारण बना हुआ है। इन दिनों हर रोज नाली का गंदा पानी जैन मंदिर से मुख्य बाजार तक के इलाके को जलमग्न कर देता है। समस्या को लेकर शिकायतें भी की गई मगर अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। व्यस्ततम बाजार की यह दुर्दशा हमारे जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन की कामचोरी उजागर करती है। आमजन का कहना है कि हम वोट किसी को भी दें, हमारे हिस्से में समाधान है ही नहीं। आज भी एक वृद्धा को पानी की वजह से सड़क पार करने में काफी कठिनाई हुई। जिस तरह के हालात हैं ऐसा लगता है जनता को स्वयं ही अपनी सेवा का मार्ग ढ़ूंढ़ना पड़ेगा। दीपक अग्रवाल ने भले ही मेहमानों के सामने शर्मींदगी की बात कही हो मगर अब बीकानेर के जागरुक नागरिकों को हमारे सिस्टम व जनप्रतिनिधियों पर शर्म आने लगी है। कांग्रेस हो या बीजेपी, सत्ता में आने के बाद उन्हें जनता की पीड़ाएं दिखना ही बंद हो जाती है। सवाल उठ रहे हैं कि कैसे कोई जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी इतना कर्त्तव्य विमुख हो सकता है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
08 December 2021 07:27 PM
