27 April 2021 11:37 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अब ऑक्सीजन और रेमडिसिवर की उपलब्धता को लेकर डॉ तनवीर मालावत की फोर्टीस अस्पताल की शिकायत कलेक्टर नमित मेहता को गई है। मामला फोर्टीस में भर्ती निशा कुलश्रेष्ठा से जुड़ा है। अनिश सक्सेना के अनुसार उसकी मामी निशा पिछले 4-5 दिनों से फोर्टीस में भर्ती हैं। उनकी एच आर सीटी 19 आई है। मंगलवार को सुबह अस्पताल ने ऑक्सीजन के लिए हाथ खड़े कर दिए। बार बार कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनीं, आखिर वे अपने घर पर पड़ा सिलेंडर लाए तब काम निकला। इसके बाद रेमडिसिवर की उपलब्धता को लेकर परेशानी हुई। मंगलवार सुबह दी जाने वाली डोज शाम को शिकायतों के बाद मिली। आरोप है कि पहले दिन से ही अस्पताल रेमडिसिवर को लेकर परेशान कर रहा है। मंगलवार सुबह से ही शोर्टेज बताई जाती रही। बाद में एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी, पीबीएम अधीक्षक, सीएमएचओ व प्रिंसिपल से शिकायत की गई। उसके बाद रेमडिसिवर उपलब्ध हुई।
बता दें कि इन दिनों ऑक्सीजन व रेमडिसिवर की उपलब्धता में थोड़ी परेशानी आ रही है। ऐसे में प्रशासन ने भी ऑक्सीजन के दुरूपयोग पर पाबंदी लगा रखी है। सवाल उठता है कि प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन व रेमडिसिवर की वास्तविक उपलब्धता कितनी है। अगर रेमडिसिवर व ऑक्सीजन की पूरी उपलब्धता है तो मरीजों को उपलब्ध क्यों नहीं करवाई जा रही। प्रशासन को भी चाहिए कि वह पीबीएम की तरह प्राइवेट अस्पतालों की मॉनिटरिंग भी करे, ताकि मरीजों को ऑक्सीजन व रेमडिसिवर की उपलब्धता हो, प्राइवेट अस्पताल भी गड़बड़झाला ना कर सके। देखें शिकायत

RELATED ARTICLES
17 November 2020 04:38 PM
