22 December 2022 01:14 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (पत्रकार रोशन बाफना की विशेष रिपोर्ट) कहने को बीकानेर स्मार्ट सिटी है मगर यहां के चप्पे चप्पे पर गंदगी व टूटी फूटी सड़कों का बसेरा है। बीकानेर अगर साफ सुथरा हो और यहां की सड़कें टूटी फूटी ना हो तो बीकानेर से प्यारा कोई शहर ही नहीं होगा। इस आत्मीय शहर को क्लीन सिटी बनाने की ओर ईमानदारी से कार्य ही नहीं हो रहा। नगर निगम व यूआईटी अपना काम ईमानदारी से नहीं कर रहे तो कड़वा सत्य यह भी है कि आमजन भी साफ सफाई को लेकर कोई ख़ास जागरुक नहीं है। ख़बरमंडी न्यूज़ ने ऑपरेशन राशन घोटाला, ऑपरेशन मौत का ब्याज माफिया व नशे के खिलाफ अभियान के बाद अब ऑपरेशन क्लीन सिटी चलाने का निर्णय लिया है। गंदगी व टूटी फूटी सड़कें किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि हम सबकी समस्या है। आज से ख़बरमंडी न्यूज़ की नज़र बीकानेर के हर हिस्से पर रहेगी। हम शहर की बदहाली जन जन को दिखाएंगे, तो नगर निगम व यूआईटी की कामचोरी का भी पर्दाफाश करेंगे। इस बीच हम सबकी जिम्मेदारी भी बढ़ेगी। हम सब भी आज से बीकानेर को क्लीन रखने के अभियान में अपना दायित्व निभाएं। हमारी अपील है कि आप सार्वजनिक स्थलों पर कचरा ना फेंके, पीक ना थूकें। कचरे के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करें।
ऑपरेशन क्लीन सिटी के पहले दिन हम आपके साथ बाबूलाल फाटक के पास का एक वीडियो साझा कर रहे हैं। यहां पिछले कई दिनों से सड़क के पास ही गंदगी का आलम है। शिकायतकर्ता के अनुसार निगम ने यहां खुदाई की थी। अब यहां गंदगी जमा हो रही है। नाले भी ब्लॉक कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह कीचड़ रेलवे अस्पताल के पास भी पहुंच जाता है। गंदगी से आमजन को भारी परेशानी हो रही है। नगर निगम को आंतरिक झंझटों से ही फुर्सत नहीं है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
08 March 2021 11:17 AM
