14 September 2023 10:46 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(देखें वीडियो) बीकानेर का गौरव माने जाने वाले सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज का एक ऑडिटोरियम अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा है। जनता के टैक्स के पैसे से बने करीब 13 करोड़ की लागत के इस ऑडिटोरियम की दुर्दशा पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी भी गंभीर नज़र नहीं आ रहे हैं। हालात यह है कि लाल पत्थरों से बना यह ऑडिटोरियम अब शराबियों के लिए ही काम आ रहा है। ख़बरमंडी न्यूज़ पिछले एक माह से लगातार इस ऑडिटोरियम पर नज़र बनाए हुए था। हमने देखा कि शराबी यहां ज़ाम छलकाते हैं। शराब की खाली बोतलें भी यहीं तोड़फोड़ कर फेंक जाते हैं। लापरवाही की इंतेहा यह है कि ऑडिटोरियम का मामला संज्ञान में होने के बावजूद भी इसके हित में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
नया ऑडिटोरियम होने के बावजूद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी पुराने में ऑडिटोरियम में चल रही एक कार्यशाला के दौरान करीब दो घंटे तक सभी को पानी पानी होना पड़ा। बताते हैं कि कार्यशाला के दौरान लाइट चली गई थी। हर कोई गर्मी से बदहाल हो गया।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज एक बेहद अच्छी लोकेशन मानी जाती है। अगर यह नया ऑडिटोरियम शुरू कर दिया जाए तो मेडिकल कॉलेज सहित शहर के कलाकारों के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है। मगर जिम्मेदार अधिकारियों के बगैर इसकी चिंता करे तो करे कौन? देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
28 January 2026 12:33 AM
22 October 2022 05:59 PM
