04 September 2024 04:39 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में डकैती के इरादे से आए लॉरेंस विश्नोई के मुख्य शूटर कार्तिक जाखड़ सहित पांच वांटेड बदमाशों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर पुलिस की सक्रियता ने बीकानेर को बड़ी वारदात से बचा लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 2 केएलएम रावला मंडी निवासी 28 वर्षीय कार्तिक जाखड़ पुत्र राजेन्द्र जाखड़, सूर्य नगर गली नंबर 4 जंटासिंह की कोठी के पास हनुमानगढ़ टाउन निवासी 20 वर्षीय लक्ष्मण चौधरी पुत्र सुखदेव जाट, 36 एच नगी श्री करणपुर निवासी निशांत कुमार पुत्र रामेश्वर लाल जाट, 5 के डी रावला निवासी 28 वर्षीय मनीष पुत्र दिलीप कुमार विश्नोई व 1070 एलआईसी कॉलोनी, यूआईटी के पास, श्रीगंगानगर निवासी 28 वर्षीय अमन सांई पुत्र प्रेमराज सांई के रूप में हुई है।
सदर थानाधिकारी कुलदीप सिंह चारण ने बताया कि कार्तिक लॉरेंस विश्नोई का मुख्य शूटर है व उसके कहने पर कई बार फायरिंग की वारदातें कर चुका है। वहीं पकड़े गए सभी बदमाश धारा 307 आईपीसी के फरार मुल्जिम हैं। सभी पुलिस के वांछित हैं। कार्तिक के खिलाफ नीम का थाना, रायसिंहनगर, सदर श्रीगंगानगर, हनुमान गढ़ी जंक्शन व गजसिंहनगर थाने में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त निशांत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा केसरीसिंहपुर में, अमन सांई के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाने में व मनीष कुमार के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा रावला थाने में दर्ज हैं।
-डकैती करने आए थे बीकानेर: कुलदीप चारण ने बताया कि आरोपी बीकानेर में डकैती करने आए थे। उनका कोई फिक्स टारगेट तो अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन वह किसी पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शो रूम अथवा किसी व्यक्ति से डकैती करते।
आरोपियों के एक देशी पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू, एक लट्ठ, मिर्ची पाउडर मिला है। पुलिस ने कार नंबर एचआर 51-एएन 5900 सहित सभी हथियार जब्त कर लिए हैं। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज किए हैं।
-श्रीगंगानगर पुलिस की थी सूचना: श्रीगंगानगर की जवाहर नगर थाना पुलिस की सूचना पर सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी बीएस एन एल ऑफिस के पास स्थित राजपूत छात्रावास की गली में थे। जब पुलिस टीमें मौके पर पहुंची तो तीन जने कार से बाहर थे तथा दो अंदर। पुलिस ने सभी को दबोच लिया।
-पूछताछ में हो सकते हैं खुलासे : पुलिस अब कार्तिक व उसके साथियों से पूछताछ करेगी। पूछताछ में और भी खुलासे होंगे। आरोपी पहले भी बीकानेर आ चुके हैं। ऐसे में आशंका है कि स्थानीय बदमाश या गुर्गे भी उनके संपर्क में रहे हों।
-कार्रवाई करने वाली टीम: जवाहर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर नरेश मीणा की सूचना पर एसपी तेजस्वनी गौतम के आदेश पर एएसपी दीपक कुमार व सीओ सदर आईपीएस रमेश कुमार के सुपरविजन तथा थानाधिकारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में उनि जीतराम, हैड कांस्टेबल मुकेश 243, कांस्टेबल राकेश कुमार 577, रवि कुमार 350, अभिषेक 314, सुरेश 413, जगदीश 820, कमलेश 351, उनि नरेश मीणा मय टीम व डीएसटी बीकानेर ने मिलकर यह कार्रवाई की।
RELATED ARTICLES